अमरकंटक में 9 दिन बहेगी रामकथा की बयार-आंचलिक ख़बरें-महेश प्रसाद मिश्रा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 16 at 7.08.25 PM

नर्मदे हर सेवा न्यास में तैयारी बैठक संपन्न.

अनूपपुर. / नर्मदा माई की पवित्र नगरी अमरकंटक में आगामी 5 से 14 अप्रैल तक श्री रामकथा का आयोजन श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा बराती धाम में न्यास के परिसर में कराया जा रहा है। न्यास के अध्यक्ष भगवत शरण माथुर , सचिव अजय प्रताप सिंह ,न्यासी रामलाल रॊतेल के कुशल मार्गदर्शन में न्यास द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, धर्म, पत्रकारिता, पर्यावरण के लिये विभिन्न गतिविधियां कराई जाती हैं। इस वर्ष 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कथा व्यास परमपूज्य श्री श्री 108 श्री युवराज स्वामी श्री बद्रीप्रपन्नाचार्य जी महाराज,चित्रकूट के श्री मुख से श्री रामकथा का आयोजन किया जाएगा।

WhatsApp Image 2020 03 16 at 7.08.23 PMभारत विकास परिषद के अध्यक्ष एवं नमो एप के संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भगवत शरण माथुर के निर्देशानुसार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रॊतेल की अध्यक्षता में श्री नर्मदेहर सेवा न्यास कार्यालय ,बरातीधाम अमरकंटक में कार्यक्रम की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक रविवार को आयोजित की गयी। बैठक श्री रॊतेल, श्रीमती रीना रॊतेल, कैलाश विश्नानी, मनोज द्विवेदी, अंबिका तिवारी,वंदे महाराज, रामगोपाल द्विवेदी, मुन्नु पाण्डेय,यथार्थ सक्सेना, मार्कण्डेय शर्मा, रमेश करायत, श्रीमती प्रभा पनाडिया, अंजना कटारे, बबिता सिंह, वंदना मिश्रा के साथ नगर के अन्य पार्षद ,गणमान्य नागरिकगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रामकथा में 5 अप्रैल रविवार को रामायण महात्म्य,वंदना,नाम महिमा, 6 अप्रैल सोमवार याग्यवल्क, भारद्वाज, प्रयाग महिमा,सतीप्रसंग,शिव – पार्वती विवाह, 7 अप्रैल मंगलवार शिव पार्वती संवाद,नारद मोह, रावण जन्म, रामजन्मोत्सव, 8 अप्रैल बुधवार को बालचरित, जनकपुर प्रवेश,धनुष भंग, रामविवाह, 9 अप्रैल गुरुवार को अयोध्या दर्शन, वनगमन,केवट प्रसंग, 10अप्रैल शुक्रवार को भरत मिलाप, संत दर्शन, 11 अप्रैल शनिवार को सीताहरण,लंकादहन, 12 अप्रैल रविवार को रामेश्वर स्थापना, 13 अप्रैल सोमवार राम रावण संवाद , रामराज्याभिषेक 14 अप्रैल मंगलवार को पूर्णाहुति ,हवन, पूजन, महाभण्डारा का आयोजन किया जाएगा। श्री रॊतेल के मार्गदर्शन मे कार्यकर्ताओं के बीच कार्य विभाजन किया गया।

Share This Article
Leave a Comment