प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पावर सेक्टर से जुड़ा उज्जवला भारत उज्जवला भविष्य के बारे में, संबोधन का श्रवण किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन अद्भुत एवं, प्रेरणादायक रहा। आपने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ईज ऑफ लिविंग के लिए भी महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री जी ने एनटीपीसी की 5200 करोड़ की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल का शुभारंभ, तेलंगाना व केरल की परियोजनाओं का उद्घाटन, राजस्थान की सौर परियोजना, लेह, गुजरात की हाइड्रोजन परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
आज आरंभ की गई परियोजनाएँ, भारत के नवकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों, प्रतिबद्धता और इसकी हरित गतिशीलता की आंकाक्षाओं को मजबूत करेंगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया कि, पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग एक लाख 70 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता जोड़ी गई है।