झाबुआ, 08 अगस्त 2022। दिनांक 13 अगस्त 2022 शनिवार को होने वाली वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ सहित तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में किया जावेगा। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए दिनांक 06 अगस्त 2022 को सुबह प्रातः 10ः30 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के द्वारा न्यायालय परिसर झाबुआ से हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से लाउडस्पीकर एवं पेम्पलेट के जरिए लोगों को आगामी दिनांक 13 अगस्त को आयोजित होने वाली लोक अदालत के संबंध में जागरूक किया जायेगा। प्रचार वाहन रवानगी के मौके पर मोहम्मद सैय्यदुल अबरार ने कहा कि उक्त प्रचार वाहन 13 अगस्त को होने वाली नेशनल लोक अदालत का झाबुआ एवं आसपास के गांवों में जाकर प्रचार करेगा। इसमें आमजन को नेशनल लोक अदालत की विशेषताओं के साथ-साथ लोक अदालत के फायदों के जैसे- कोर्ट फीस नहीं लगती, पुराने मुकदमें की कोर्ट-फिस वापस हो जाती है किसी पक्ष को सजा नहीं होती, मामले को बातचीत द्वारा सरलता से हल कर लिया जाता है मुआवजा और हर्जाना तुरंत मिल जाता है, मामले का निपटारा तुरंत होता है सभी को आसानी से न्याय मिल जाता है। प्राधिकरण के सचिव लीलाधर सोलंकी द्वारा बताया गया कि माननीय महोदय के आदेशानुसार इस नेशनल लोक अदालत में कुल-08 खंडपीठों को गठन किया गया है जिसमें जिला न्यायालय झाबुआ में 05 खंडपीठे, तहसील पेटलावद में 02 खंडपीठे तथा तहसील थांदला में 01 खंडपीठ का गठन किया गया है। इन खंडपीठों के माध्यम से समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, चेक बाउन्स के प्रकरण, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत अपराध से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक, भरण पोषण, सिविल प्रकरण, राजस्व के प्रकरण जो न्यायालय में लंबित है, भू-अर्जन प्रकरण, श्रम विभाग का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जावेगा। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक भण्डारी जी द्वारा लोगों से आहवान किया है कि अपने प्रकरणों को सुलह-समझौते के आधार पर निराकरण कराकर इस अवसर का लाभ प्राप्त करें। जागरूकता वाहन की रवानगी के समय विशेष न्यायाधीश महेन्द्र सिंह तोमर, प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश लीलाधर सोलंकी, प्रथम जिला न्यायाधीश संजय चैहान, द्वितीय जिला न्यायाधीश भरत कुमार व्यास, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय पाल सिंह चैहान, रवि तंवर, सुश्री साक्षी मसीह, श्रीमती पूनम सिंह, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक भण्डारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहें।
दिनांक 13 अगस्त 2022 शनिवार को होने वाली वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय झाबुआ सहित तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में किया जावेगा-आंचलिक ख़बरें- राजेन्द्र राठौर
