मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जबलपुर के अधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव को असिस्टेंट सालिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है। वे हाई कोर्ट में विभिन्न मामलों में भारत सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे। उन्होंने पूर्व असिस्टेंट सालिसिटर जनरल जिनेंद्र कुमार जैन का स्थान लिया है। श्री जैन का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही यह पद रिक्त हो गया था, जिस पर अधिवक्ता श्री यादव की नियुक्ति की गई है। इससे पूर्व श्री यादव मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं। प्रारंभ में उन्होंने सबसे कम आयु के शासकीय अधिवक्ता, फिर उप महाधिवक्ता होने का भी गौरव अर्जित किया था।
हाईकोर्ट में सॉलीसीटर जनरल की नियुक्ति-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
