झाबुआ, अवैध मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में आज दिनांक 18.12.2022 को मुखबीर की सुचना प्राप्त हुई की दशहरा मैदान के पीछे दिवाल की आड मे विजय पिता नन्दु वसुनिया उम्र 25 साल निवासी न्यायालय मार्ग थांदला ,रितीक पिता राकेश निनामा उम्र 25 साल निवासी नवापाडा कस्बा थांदला ,युगल पिता श्यामलाल पाल उम्र 25 साल निवासी नवापाडा कस्बा थांदला के गांजा पीकर नशा कर रहे है। उक्त सुचना पर तत्काल थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपियों को गांजा पीते हुए पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जिनके विरूध्द थाना थांदला पर अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय कार्य में योगदान = उक्त सहरानीय कार्य अअपु थांदला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कौशल्या चौहान ,कार्य सउनि अशरफ खान ,आर.205 राजेन्द्र,आर.302 बलीराम ,आर.595 सत्येन्द्र,आर.104 भलसिंग ,आर.619 अक्षय का सहरानीय योगदान रहा।