थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा सट्टे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 11,000/- रू. जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 01 at 2.58.56 PM

झाबुआ , पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध जुआ/सट्टा, अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 30 नवंबर 2022 को थाना रानापुर की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सुचना पर ग्राम रजला मे महुडीपाडा की सीमा पर आरोपी प्रकाश पिता भारतसिह देवल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रजला व रमेश पिता नंदु सोलकी उम्र 45 वर्ष निवासी गण अंबाखेडी को हारजीत का दाव लगाते हुये सट्टा सामग्री व नगद 11,000/- रुपये की जप्त की गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना रानापुर में सट्टा अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त कार्यवाही मे थाना राणापुर की टीम निरी. कैलाश चौहान थाना प्रभारी राणापुर, कार्य.सउनि. सुरसिह चौहान, कार्य.सउनि.लाखन भाटी, कार्य. प्र.आर. 85 पप्पु कार्य. प्र.आर. 391 जामसिह आर. 471 राजेन्द्र आर. 597 नानुराम आर. 607 दिनेश आर. 379 विजय का सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article
Leave a Comment