जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में पदस्थ पटवारी रमेश प्रसाद झारिया राजस्व विभाग में 36 वर्ष 7 माह 25 दिनों की सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हो गए हैं।ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय में आयोजित समारोह में राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के के साथ नाते रिश्तदारों ने उन्हें पुष्प गुच्छ और फूल माला पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया एवं उपहार भेंट कर उन्हें विदाई दी। सेवानिवृत्त पर ग्राम के लोग नाते रिश्तेदारों ने बैंड बाजा के साथ धूमधाम से विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए पटवारी का उत्साह बढ़ाया गया और अच्छे कार्य कुशलता की सराहना की गई। इस दौरान एसडीएम नदीमा शीरी, तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे,नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम, रैना तामिया,राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू,पटवारियों के अलावा ब्रजेश झारिया,निवेश झारिया,हल्लेराम झारिया,शिवप्रसाद झारिया,दिनेश झारिया,हीरालाल झारिया, राममिलन झारिया, कपिल झारिया,रंजीत झारिया, सत्येंद्र झारिया, राकेश झारिया,अंकित झारिया, अखिलेश झारिया, हिमांशु झारिया सहित अन्य नाते रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।