विधायक संजय पाठक ने असहाय गरीबों की मदद के लिए उठाया बीड़ा 110 मरीज व 70 अटेंडरों को चिरायु अस्पताल भोपाल इलाज को भेजा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 30 at 7.20.47 AM 1

 

कटनी जिला – विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने जरूरत मन्द एवं असहाय् गरीबो की सेवा करने का बीड़ा सा उठा लिया है चाहे बीमारियों का इलाज करवाने का हो चाहे किसी गरीब बेटी कि शादी में मदद करने का हो हर प्रकार कि मदद विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक द्वारा की जा रही हैWhatsApp Image 2022 03 30 at 7.20.47 AM

बता दें कि विगत दिनों बरही नगर के सरस्वती स्कूल प्रांगण में भव्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विधायक संजय पाठक ने किया था जिसमें क्षेत्र के अलावा पांच जिलों के मरीज पहुंचकर शिविर का लाभ लिया है और अपना अपना इलाज करवाया है इनमें से कुछ मरीजो को ऑपरेशन की आवश्यकता थी जो किसी बड़े हॉस्पिटल में ही होना चाहिए विधायक श्री पाठक ने तुरंत ऐसे मरीजों को चिरायु अस्पताल भोपाल भेजकर इलाज करवाने का निर्णय लिया है और लगातार विधायक के कटनी व बरही के कर्मचारियों द्वारा मरीजो को सर्वसुविधा देते हुए भोजन छांछ लस्सी पिलाकर स्पेशल बस में बैठाकर कटनी रेल्वे स्टेशन के लिये प्रस्थान कराया जा रहा हैWhatsApp Image 2022 03 30 at 7.20.46 AM

इस सम्बंध में विधायक कार्यालय प्रभारी एवं बरही भाजपा मंडल महामंत्री पीडी ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार मरीजो को चिरायु अस्पताल भेजा जा रहा है मंगलवार को भी 110 मरीज एवं 70 अटेंडरों को पाठक बारात घर से सभी मरीजो को भोजन पानी कि सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ तीन बसों में कटनी के लिये रवाना किया गया है यह सभी मरीज कटनी से विंध्याचल एक्सप्रेस के माध्यम से प्रातः चिरायु अस्पताल भोपाल सकुशल पहुंच जाएंगे और इनके पहुंचते ही इनका इलाज प्रारम्भ हो जाएगा, भोपाल भेजे गए सभी मरीज क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार व्यक्त कर रहे हैंWhatsApp Image 2022 03 30 at 7.20.48 AM

Share This Article
Leave a Comment