उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील के सभागार में, 29 मार्च 20 22 को एक जागरूकता गोष्ठी की बैठक हुई । जिसमें अग्नि सुरक्षा के नियम व सावधानियां पर बात हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने की। गोष्ठी में मऊ ब्लाक के सभी ग्राम विकास अधिकारी, एड़ियो पंचायत,खण्डविकास अधिकारी मौजूद रहे। अग्नि सुरक्षा पर मऊ मानिकपुर क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने भी गोष्ठी में उपस्थित होकर, कानून व अग्नि सुरक्षा पर महत्वपूर्ण बातें बताई। गोष्ठी में मऊ एसडीएम ने कहा कि, कुछ गांव पंचायत हैं जो जंगल के पास हैं वहां पर महुआ के पेड़ के कारण, लोग आग लगा देते हैं ,नशेड़ी लोग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, और सभी कर्मचारी अधिकारी प्रधान सहित फोन नंबर सबका लेकर, के आदान-प्रदान अभी इसी गोष्ठी में कर ले, जिससे हम सभी लोग आग के सीजन में सावधानियां व, नियमों के कारण आग की घटनाएं बहुत कम कर सकते हैं। तहसीलदार मऊ, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे, और अग्नि शमन के जवान भी गोष्ठी में मौजूद रहे, वन क्षेत्राधिकारी बरगढ़ रेंज भी अग्नि सुरक्षा जागरूकता पर अपने विचार प्रकट किए, और अंत में सभी संवेदनशील जंगलों वाली ग्राम पंचायतों में, प्रधानों ने मुनादी द्वारा सबको सावधानियां और नियम बताए जाएंगे. यह बात गोष्ठी में कहीं। पुलिस के कुछ जिम्मेदारी भी बनती है कि, वह गांव में जाकर आग के नियम वर अलाउंस करें तो सुधार हो सकता है ।और अंत में साथ साथ कोविड19 अन्य बीमारियों पर भी चर्चा हुई, जिसमें 15 वर्ष से नीचे वाले लड़कों का टीकाकरण तथा, संचारी रोग के रोकथाम के लिए सभी बातें भी, इसी सभागार में सभी प्रधानों व अधिकारियों व कर्मचारियों ने आपस में बात करके, जागरूकता लाने की बात कही।