श्रीमदभागवत कथा मे छठवे दिन भक्तो ने सुनी पूतना वध की कथा-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 38

अमृतपुर फर्रुखाबाद में चल रही भव्य श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस पर आचार्य आशीष बाजपेई जी महाराज ने पूतना वध की कथा सुनाई

 

 

फरुखाबाद अमृतपुर मे चल रहीं श्रीमदभागवत कथा मे, छठवे दिन आचार्य आशीष बाजपेई ने, पूतना बध क़ी कथा सुनाई. कथा को सुनकर सभी भक्त भावविभोर हो गए, जिसमें व्यास जी ने बताया कि, पूतना पूर्व जन्म में राजा बलि की पुत्री थी, तब इसका नाम रत्नमाला था. जिसका परमात्मा कन्हैया ने उद्धार किया, इस कथा में मुख्य अतिथि रामलखन और उनकी धर्मपत्नी समेत कई भक्त गण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment