नेक्टर झील सोनौरा से प्रारंभ, नवीन बस स्टैंड का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें, बाईपास रोड का चौड़ीकरण, डिग्री कॉलेज गहरा नाला में स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करना का निर्देश, सिटी कोतवाली से स्टेशन तक आने वाली रोड के चौड़ीकरण को दी स्वीकृति, रोड का दोहरीकरण सहित पार्किग की भी है व्यवस्था। शीघ्र होंगे टेंडर, पीएम आवास के तहत बनी बिल्डिंग का निरीक्षण किया तथा वेंकटेश मंदिर के सौदरीकरण जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद गणेश सिंह कलेक्टर अनुराग वर्मा नगर निगम आयुक्त तनवीर हुड्डा भूतपूर्व महापौर ममता पांडे इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
आज सतना में जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त, प्रशासनिक अधिकारियों व पूर्व महापौर एवं पूर्व पार्षद गणों के साथ शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
