चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़खानी करने वाले आरोपी अभियुक्त अरूण कुमार पटेल पुत्र भगवानदीन पटेल उर्फ बंगा निवासी मैनहाई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अरूण कुमार पटेल के विरूद्ध चौकी सीतापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 528/2022 धारा 354क,506 भादवि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था । चौकी प्रभारी सीतापुर द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी अभिुक्त अरूण कुमार पटेल उपरोक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया ।