झाबुआ, 15 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा मतदान केन्द्रों का आकास्मिक निरीक्षण किया ! जिसमें झाबुआ जनपद पंचायत के ग्राम गडवाडा के स्कूल में 02 मतदान केन्द्र एवं ग्राम गडवाडा में ही ग्राम पंचायत में स्थापित मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात देवझिरी (पण्डा) के मतदान केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया! जनपद पंचायत रामा के ग्राम पिलिया खदान, छापरी के मतदान केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इन मतदान केन्द्रो में बेहतर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बाथरूम वगेरह एकदम साफ सुथरा हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो, मतदाता को बेहतर वातावरण मिले। बारिश को ध्यान में रखते हुए बरसाती टेण्ट वगेरह की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पर्याप्त मात्रा में बैठक व्यवस्था हो, बिजली की व्यवस्था अभी से पूर्ण कर लेवे, आवागमन के लिए किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल उपलब्ध करावाया गया है। किसी भी प्रकार का भय या भ्रांति मतदान केन्द्रों पर न हो, कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान दलों के लिए भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
कलेक्टर मिश्रा ने अपने भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र छापरी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरानअनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर, तहसीलदार रामा सुनिल डावर, थाना प्रभारी कालीदेवी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित थे एवं नोडल अधिकारी कम्यूनिकेशन गौरीशंकर त्रिवेदी उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।