गोल्ड मैडल जीतने पर सादिया का विधायक आरिफ मसूद द्वारा सम्मान-आँचलिक ख़बरें-अमजद खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read

भोपाल मे जम्मू कश्मीर की सादिया का विधायक आरिफ मसूद द्वारा सम्मान मोस्को वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड जीते वाली सादिया तारीक पर देश को नाज
भोपाल -विभिन्न प्रतियोगिताओं में 3 गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतने वाली सादिया का सम्मान कर नगद पुरस्कार से सम्मानित किया विधायक आरिफ मसूद ने।

भोपाल। आज विधायक आरिफ मसूद ने, अपने शासकीय आवास पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर, 3 गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतने वाली सादिया को, शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर, नगद पुरस्कार देकर, सम्मानित करते हुए कहा कि, यदि सादिया तारिक अपनी शिक्षा भोपाल में करना चाहती हैं तो, मेरी ओर से उन्हे निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मध्य विधानसभा के कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, कश्मीर की गोल्डन गर्ल और देश की बेटी सादिया तारिक, जिन्होंने अभी-अभी रशिया की राजधानी मॉस्को मैं वुशु स्टार वर्ल्ड चैंपियनशिप में, गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम रौशन किया है। कश्मीर की रहने वाली सादियां, भोपाल के साईं एकेडमी में 3 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से भोपाल आई हैं। सादिया को न केवल खिलाड़ियों द्वारा, बल्कि खेलों की दुनिया में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सराहना मिली है।l

 

Share This Article
Leave a Comment