विधानसभा अध्यक्ष की बेटी रजनी गौतम सहित एबीवीपी नेता और उच्च शिक्षा मंत्री के 4 करीबी भी बने असिस्टेंट प्रोफेसर, राजभवन में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी का रिश्तेदार भी बना असिस्टेंट प्रोफेसर, सूत्रों के अनुसार कुलपति के दो करीबी नीलिमा शर्मा और पूर्णिमा शर्मा भी हुई भर्ती, नियमों को ताक में रख कुल 24 लोगों को असिस्टेंट प्रोफसर बना कर की गई लीपा पोती, नियमों को ताक में रख की गई भर्ती पर उठे सवाल, कई काबिल आवेदकों ने भर्ती पर भ्रष्टाचार के लगाये आरोप, नियुक्ति में हुई धांधली को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी।
पंडित शम्भूनाथ यूनिवर्सिटी शहडोल में नेताओं के रिश्तेदार बन गए असिस्टेंट प्रोफेसर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
