सिरौली पुलिस ने पकड़ा आटो लिफ्टर गैंग, पांच चोरी की बाइक बरामद-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार आंवला तहसील के थाना सिरौली पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। एक आटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को चोरी की पांच बाईकों को बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी सदस्यों को जेल भेज दिया है। सिरौली इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के निर्देश पर दरोग़ा मोदी सिंह, पवन कुमार सिपाही अंकित सिंह, आशीष, मोहित कुमार और सुहैल अहमद के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी अभियान के तहत विशनपुरी बगिया चौराहे और सिरौली के बीच, एक मुर्गी फार्म के पास से अंतरराष्ट्रीय आटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों में, दो सगे भाइयों कुलदीप और अमरदीप निवासी कृष्णा कालोनी रुद्रपुर तथा, गांधी कालोनी रुद्रपुर के हिमांशु तथा, गलपुरा थाना शाहबाद ज़िला रामपुर के शेखर को गिरफतार किया है। जिनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस, एक होंडा यूनीकोरन तथा एक हीरो पैशन प्लस बाईक बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों में कुलदीप पर मिलक रामपुर और रुद्रपुर में विभिन्न गम्भीर मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके भाई अमरदीप पर चार, हिमांशु पर चार और शेखर पर दो मुकदमे दर्ज हैं। एक माह में छह बाईकें चोरी बरसेर व आसपास इलाके से एक माह में क़रीब छह बाइकें चोरी हो गई है। जिनमें से अटा फुंदापुर की बरसेर की बाजार से तीन बाईक चोरी हुई है जबकि हरदासपर, संग्रामपुर आदि गांवों से भी बाइके चोरी हुई है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह की काफी समय से तलाश थी। सभी अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 33

 

आंवला तहसील के थाना सिरौली पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। एक आटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को चोरी की पांच बाईकों को बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी सदस्यों को जेल भेज दिया है। सिरौली इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के निर्देश पर दरोग़ा मोदी सिंह, पवन कुमार सिपाही अंकित सिंह, आशीष, मोहित कुमार और सुहैल अहमद के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी अभियान के तहत विशनपुरी बगिया चौराहे और सिरौली के बीच, एक मुर्गी फार्म के पास से अंतरराष्ट्रीय आटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों में, दो सगे भाइयों कुलदीप और अमरदीप निवासी कृष्णा कालोनी रुद्रपुर तथा, गांधी कालोनी रुद्रपुर के हिमांशु तथा, गलपुरा थाना शाहबाद ज़िला रामपुर के शेखर को गिरफतार किया है। जिनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस, एक होंडा यूनीकोरन तथा एक हीरो पैशन प्लस बाईक बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों में कुलदीप पर मिलक रामपुर और रुद्रपुर में विभिन्न गम्भीर मामलों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके भाई अमरदीप पर चार, हिमांशु पर चार और शेखर पर दो मुकदमे दर्ज हैं। एक माह में छह बाईकें चोरी बरसेर व आसपास इलाके से एक माह में क़रीब छह बाइकें चोरी हो गई है। जिनमें से अटा फुंदापुर की बरसेर की बाजार से तीन बाईक चोरी हुई है जबकि हरदासपर, संग्रामपुर आदि गांवों से भी बाइके चोरी हुई है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह की काफी समय से तलाश थी। सभी अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Share This Article
Leave a Comment