झाबुआ 28 मार्च, 2022।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी म.प्र. शासन,निवास कार्यालय से प्राप्त शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता मकन पुत्र सुरपाल डामोर निवासी काकनवानी तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत, काकनवानी से वर्तमान सरपंच द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच की मांग किए जाने पर शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ,थांदला से कराई गई। जिसमें श्रीमती डामोर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। श्रीमती डामोर द्वारा प्रस्तुत प्रतिउत्त्र, असामाधानकारक एवं असंतोषजनक पाये जाने पर उन्हें पदीय कर्तव्य के निर्वहन का दोषी पाये जाने से तत्काल प्रभाव से प्रधान, प्रशासकीय समिति, ग्राम पंचायत काकनवानी, जनपद पंचायत थांदला,जिला झाबुआ के पद से पृथ्क किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।