उत्तर प्रदेश जिला औरैया,हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन खोदने वाले तीन गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-आकाश

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 25 at 6.46.56 PM

 

13 दिसंबर को हरचंदपुर में काट दी थी पाइप लाइन, गार्ड के पहुंचने पर भागे थे

 

दिबियापुर,औरैया। दिबियापुर के रामगढ़ और सरायपुख्ता के बीच से निकली हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) की पाइप लाइन में छेड़छाड़ कर चोरों ने डीजल चोरी का प्रयास किया था। इसी बीच कंट्रोल रूम में अलार्म बजने पर सुरक्षा कर्मी दौड़े तो गड्ढा खोद रहे चोर भाग निकले। दिबियापुर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।रेवाड़ी-कानपुर एचपी पाइप लाइन रामगढ़ और सरायपुख्ता गांव के बीच से होकर गुजरी है। 13 दिसम्बर की रात पाइप लाइन की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर अमित सिंह, गनमैन अनुज ड्राइवर के साथ गश्त पर थे। रात लगभग एक बजे उन्हें कंपनी के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पाइप लाइन में कोई छेड़छाड़ कर रहा है। बताए गए स्थान पर पहुंचे तो कर्मियों को देखकर गड्ढा खोद रहे लोग मौके से भाग निकले। इसकी जानकारी सुरक्षा कर्मियों ने अधिकारियों को दी। एचपी रेवाड़ी कानपुर के डीजीएम शशि भूषण भट्टाचार्य, मैनेजर प्रशांत शर्मा और मनीष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और थाने में मुकदमा दर्ज कराया।रविवार को पुलिस ने तीन आरोपी मुकेश कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी जैतपुर लवेदी इटावा, नीरज पुत्र बाल्मीकि निवासी जैतपुर लवेदी, ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा करते हुए एसपी चारु निगम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह लोग लाइन खोदकर तेल निकालने जा रहे थे। अभियुक्तों के पास से फावड़ा कुदाल आदि बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share This Article
Leave a Comment