यूपी के बरेली में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से गुरुवार एक विवादित बयान दिया गया था। आज इस बयान को लेकर इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के मीडिया प्रभारी मुनीर इद्रीसी ने कहा है कि मौलाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बयान दिया है, उसको कई स्थानों पर तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। जो उनकी छवि को खराब कर रहा है। साथ ही, हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में दरार डालने का काम कर रहा है। जबकि पिछले दिनों प्रदेश सरकार की ओर से दिए गए फैसले की मौलाना ने तारीफ और हिमायत भी की है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी के निर्णयों की जमकर तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार को भी प्रदेश सरकार के निर्णयों को देखना चाहिए और उन्हें अपनाना चाहिए।
मीडिया प्रभारी ने मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से बयान को स्पष्ट करते हुए कहा है कि देश में जो माहौल चल रहा है, उसको देखते हुए यह मानना है कि हम हमेशा देश में अमन, भाईचारे में यकीन करने वाले लोग हैं। नाइंसाफी किसी के साथ हो हम हमेशा इंसाफ दिलाने के लिए खड़े हुए हैं। पिछले कुछ समय से कुछ शरारती तत्व अवैध हथियार लेकर मस्जिदों के आसपास, अभद्र नारे लगा रहे हैं।
ऐसे लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। मुस्लिमों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जो अन्याय है। इस संबंध में उन्होंने संवैधानिक आधार पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए जाने की बात की है। जिसको घुमा फिराकर पेश किया जा रहा है।