मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री के सुपुत्र कल्पेश विजयवर्गी, क्षेत्र के सांसद महेंद्र सोलंकी, डोडी हाईवे ट्रीट से लेकर विजयवर्गी के सुपुत्र और सांसद और समिति के अध्यक्ष राज शर्मा बिट्टू एक कार में साथ नजर आए. दंगल स्थल पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ मालवीय एवं, वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे. दंगल समिति के अध्यक्ष राज शर्मा बिट्टू एवं उनके मित्र मंडली को अतिथियों ने शुभकामना एवं, सफल आयोजन की बधाइयां दी. बड़ी बातें ये है की, दंगल आयोजन समापन हुआ, विजयवर्गीय जाने लगे तो बिट्टू शर्मा को कार में बिठाकर ले गए. इससे यह साबित होता है की, बिट्टू शर्मा विजयवर्गीय जी के घर जैसे सदस्य साबित होते हैं.
दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
