ढांबा में एक अधेड़ की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर आरोपी हुए फरार-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 26 at 10.51.04 AM

 

बरगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई दिल दहला देने वाला घटना।

सिंगरौली /बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगा कनई-गड़ेरिया बाईपासरोड के तिराहे पर डगा एनएच-39 रोड़ के किनारे संचालित रमेश बैस के ढांबा में विगत दिवस दरमियानी रविवार, सोमवार की रात्रि सोते समय एक अधेड़ की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से कई बार शरीर में प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। जिस वक्त यह घटना हो रही थी होटल संचालक रमेश बैस आवाज सुनकर जगे और हल्ला गोहार मचानें लगे तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस संदेहों के आधार पर धर पकड़ कर पूछताछ करने में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में बरगवां पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे -39 फोरलेन रोड का निर्माणाधीन कार्य चल रहा। वहीं डगा कनई-गड़ेरिया रोड तिराहे पर रमेश बैस ढांबा चला रहा था। उसके ढांबे में उसी गांव के एक व्यक्ति काम करता था जिसका नाम सन्यासी उर्फ मथुरा प्रसाद बैस था पिता रामबरन बैस उम्र 40 वर्ष। वह मजदूर के रूप में काम करता था। रविवार की रात्रि ढांबे में संचालक रमेश बैस व मथुरा प्रसाद अगल – अलग कुछ दूरी पर चारपाई पर सो रहे थे। तभी रात्रि में अचानक तीन अज्ञात हमलावर आये और धारदार हथियार से मथुरा प्रसाद पर वार कर दिये। इस दौरान बगल में सो रहे रमेश ने चीख-पुकार की आवाज सुन कर जागे और हल्ला गोहार लगाने लगे तब तक में आरोपी फरार हो गए। पुलिस को घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment