झाबुआ 14 सितम्बर, 2022। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना आजादी के अमृत महोत्सव समिति द्वारा हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया । प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में डॉ. संजू गांधी तथा डॉ. अंजना मुवेल हिंदी विभागाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक डॉ. रीना गणावा, डॉ. रीना गणावा, डॉ.अंजना ठाकुर, डॉ. रंजना रावत, डॉ. राजू बघेल, डॉ. कोशलेष पाठक, प्रो. जेमाल डामोर, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकामसिंह चौहान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिओम अग्रवाल ने किया तथा आभार डॉ. लोहारसिंह ब्राह्मणे ने व्यक्त किया ।