एनएच 7 जिसे अब एचएच 30 के नाम से जाना जाता है। इस राजमार्ग की कुल लंबाई 1,984.3 किमी है। यह सितारगंज में एचएच 9 के जंक्शन से शुरू होता है और इब्राहिमपट्टनम, विजयवाड़ा में एचएच 65 के जंक्शन पर समाप्त होता है। उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों से होकर गुजरता है।
एचएचए ने इस रोड को 6 लेन बनाया है। रोड के चौड़ीकरण के बाद सड़क के दोनों किनारे सघन बृक्षारोपण का प्रावधान है। एचएचए ने बृक्षारोपण के नाम पर खाना पूर्ति के अलावा कोई काम नही किया है। सड़क के दोनों किनारों पर छोटे छोटे दिखावटी ट्री गार्ड बनाये गए है जिनमे पौधे ही नही है।