खनिज विभाग ने पकड़े 03 रेत के ओवरलोड डंपर
झाबुआ, थांदला व मेघनगर तहसीलों में पूरी रात संघन जांच
झाबुआ, 10 अगस्त 2022। कलेक्टर महोदय झाबुआ सोमेश मिश्रा ने निर्देश दिए है कि जिले में खनिज माफिया के अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। इसके लिए सतत दबिश दी जाए। खनि अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा मंगलवार शाम से पूरी रात बुधवार की सुबह तक जिले की अधिकांश तहसील क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन एवं उत्खनन की सघन जांच की गई।जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरे डंपर वाहन क्रमांक
GJ 20 X 0993] GJ 20 X 0674 एवं RJ 03 GA 9677 उचित वैधानिक पारपत्र के बिना अवैध रूप से खनिज रेत का ओवरलोड परिवहन करते पाए जाने पर, मौके से जप्त कर थाना प्रभारी थाना काकनवानी की अभिरक्षा में दिया गया है।इन जब्तशुदा वाहनो पर ’मध्य प्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनि निरीक्षक शंकर कनेश व होमगार्ड सम्मिलित रहे।