जिला कटनी – रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस पर ग्राम अंतर्वेद गनयारी बस स्टैंड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। रानी अवंती बाई की प्रतिमा अनावरण हुआ। जानकारी के मुताबिक ग्राम अंतर्वेद गनयारी में प्रतिमा स्थापित कर महारानी अवंतीबाई की प्रतिमा के समक्ष सामजसेवियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जहां अतिथियों ने वीरांगना के शौर्य का वर्णन किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि हम सब को गौरवान्वित करने वाली 1857 की क्रांती में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वीरांगनाओं ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुती दी है। हमारे रोम रोम को गर्वित किया है। वीरांगना की प्रतिमा पर ज्योत प्रज्वलित कर पुष्पांजली अर्पित की गई।
बस स्टैंड अंतर्वेद गनयारी में प्रतिमा स्थापित कर वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके बलिदान, शौर्य को याद कर नमन किया। इस अवसर पर रामवरण पटेल, अशोक पटेल,रामनाथ पटेल,भारत पटेल,जयकरण पटेल,विहारी पटेल, सुशील पाल, राकेश पटेल, मुकेश पटेल, राकेश पटेल, घनश्याम पटेल, रवि पटेल, श्याम पटेल, राममिलन पटेल, अन्य लोगों की मौजूदगी रही।