उपार्जन केन्द्रो में उपयोग होने वाले तौल काटो का कराये भौतिक सत्यापनः- सभागीय कमिश्नर-आँचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 21 at 8.37.58 PM

 

निर्माणाधीन स्टाप डैम के निर्माण कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायेः-कमिश्नर श्री सुचारी

 

​ सिंगरौली 21 अप्रैल 2022/ गेहु उपार्जन केन्द्रो में उपयोग होने वाले तौल काटो में का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाये।तथा निर्माणधीन स्टाप डैम, अमृत सरोवर, के कार्य गुणवत्तायुक्त समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये उक्त आशय के निर्देश जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के द्वारा अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपिस्थिWhatsApp Image 2022 04 21 at 8.37.44 PMत संबंधित विभागीय अधिकारियो को दिया गया। विदित हो सभागीय कमिश्नर श्री अनिल सुचारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा रेंज श्री मिथलेश शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से आज सिंगरौली जिले में बनाये गेहु खरीदी केन्द्रो सहित निर्माणाधीन स्टाप डैम एवं अमृत सरोवरो का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री डीपी बर्मन, एसडीएम देवसर श्री आकाश सिंह, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा कमिश्नर के भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।
​ संभागीय कमिश्नर श्री सुचारी के द्वारा सर्व प्रथम गेहु खरीदी केन्द्र रजमिलान, कर्सुआ राजा का निरीक्षण किया गया। कमिश्नर के द्वारा खरीदी केन्द्रो मे लगाये गये तौल काटो सहित गेहु सफाई हेतु लगाये छन्ने माइस्चर मीटर आदि के संबंध में जानकारी ली गई तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि सभी उपार्जन केन्द्रो में तौल काटो का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराया जाये। उन्होने मौके पर उपस्थित केन्द्र प्रभारियो से बारदानो के वजन के साथ गेहु वजन के संबंध मे जानकारी ली। कमश्निर के द्वारा उपर्जन केन्द्र्रो में उपस्थित किसानो से स्लाट बुकिंग सहित शासन की खरीदी प्रक्रिया में संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने केन्द्र प्रभारियो को निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रो में आने वाले किसानो के लिए पेयजल, छाया एवं बैठने की उचित व्यवस्था कराये।WhatsApp Image 2022 04 21 at 8.37.32 PM
​ कमिश्नर श्री सुचारी के द्वारा सीतुल में 47 लाख निर्मित कराये जा रहे स्टाप डैम के चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया गया कि मजदूरो की उपस्थिति सुबह में कार्य प्रारंभ होने के समय दर्ज कराये।साथ ही स्टाप डैम के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराये। उन्होने खनुआ नवा टोला में 15 लाख से निर्मित किये जाने वाले तालाब निर्माण कार्य एवं बरका में 49 लाख की लागत से निर्मित कराये जा रहे अमृत सरोवर के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर जनपद पंचायत बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देसवर बी.के सिंह, डीएसओ सी.पी चन्द्रवंशी, सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा, कार्यपालन यंत्री अनिल बगोले, ए.डी.ओ रामजी माझी, सहायक यंत्री अरूण चतुर्वेदी, उपयंत्री विनोद मिश्रा, अभिशेक विश्वकर्मा, रजनीश जयसवाल, सतीष पटेल उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment