-पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी,SDM के के पाण्डेय,तहसीलदार डॉ.शैलेन्द्र बिहारी शर्मा,जनपद पंचायत सीईओ जोशुआ पीटर द्वारा पोलिंग बूथ एवं नामांकन केंद्रों के साथही क्षेत्र भ्रमण में,इस दौरान आदर्श आचार संहिता का ग्राम पंचायत मझगवां में पाया गया उलंघन,लोकार्पण शिला पट्टी में राजनैतिक दलों का लिखा था नाम,हटाया या ढाका नही गया था नाम,पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस,24 घण्टे में देना होगा जवाब।
आचार संहिता का पालन करिए-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
