भोपाल के विकास और जनता के कल्याण के लिए, आपसे निवेदन करने आया हूं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी, बहन श्रीमती मालती राय को विजयी बनाइये। भारतीय जनता पार्टी की सरकार, एक सुरक्षित शहर भोपाल बना रही है। यह मैं तब कर पाऊंगा जब मेयर भारतीय जनता पार्टी का हो, और पार्षद भारतीय जनता पार्टी के हों। भोपाल वासियों, आप की एक बेटी जो आपके बीच में दिन और रात पार्टी का काम करती रही है, जी सरल और सहज है। मालती राय जी को बोलते हुए सुना तो मेरी भी आत्मा गदगद हो गई, क्या सुंदर विचार हैं उनके ! भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता सोना है। भोपाल वासियों, मेयर के लिए हमें माल राय दे दो, कमल के फूल की बटन दबा दो, भारतीय जनता पार्टी को जिता दो। मालती राय को मेयर बना दो और पार्षद भी मुझे बीजेपी के दिला दो, मैं तुम्हें दुनिया में अद्भुत शहर भोपाल बना कर दे दूंगा.