मैहर के ग्राम कुटाई में महिला के साथ की गई मारपीट व गला दबाने की गई कोशिश.
दरअसल मामला मैहर से 5 किलोमीटर दूर कुटाई गांव का है, जहां पर लखन सिंहरहा अभिषेक गर्ग नाम के व्यक्ति ने पहले तो सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया, उसके बाद उसने मकान बनाना शुरु कर दिया. यह लोग मैहर में हर जगह कब्जा करते सरकारी जमीन और जब इसका विरोध पास में रह रहे, कुछ लोगों ने किया तो उनके साथ मारपीट भी की. व गंदी गंदी गालियां दी पीड़ित लोगों ने बताया कि, इस मामले की शिकायत मैहर तहसीलदार मानवेंद्र सिंह के यह की गई है. जहां तहसीलदार के द्वारा स्टे लगा दिया गया है लेकिन अभिषेक गर्ग उर्फ टिंकू लखन सिंहरहा लगातार अपने साथियों के साथ मिलकर वहां रास्ता रोककर वहां भवन बना रहा है वह प्रशासन को देख लेने की धमकी देता है हालांकि इस मामले की शिकायत आज मैहर थाने में की गई है अब देखना है कि पुलिस इस में क्या कार्रवाई करती है.