कमालगंज थाना पुलिस का गुड वर्क. मात्र एक घण्टे में खोए हुए बच्चे को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों को सौंपा. 5 वर्षीय खोय बालक को एक घंटे में परिजनों को सौंपा. कस्बा इंचार्ज जीतेन्द्र पटेल ने बच्चे को कपड़े देकर किया सम्मानित. थाना मेरापुर का रहने वाला था बच्चा. पुलिस ने बच्चे के माता पिता को बुला कर बच्चे को सौपा. बच्चे के मिलते ही पुलिस ने परिजनों को दी सूचना. बच्चे के मिलने पर परिजनों ने पुलिस की तारीफ कर दी दुआएं. मामला कमालगंज थाना क्षेत्र का मामला.
कमालगंज थाना पुलिस का गुड वर्क-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता
