प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। इस अवसर पर वे भारतीय संस्कृति- उद्योग-व्यापार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 27 विभूतियों को सम्मानित भी करेंगी।
राष्ट्रपति सुबह 11.20 बजे इंदौर पहुंचेंगी। पहले वे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मो. इरफान अली से मुलाकात करेंगी। इसके बाद तीन स्थानीय लोगों से मिलेंगी।
दोपहर में लंच के बाद अपराह्न 3.30 बजे से समापन समारोह में शामिल होंगी। इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। शाम 5 बजे राष्ट्रपति दिल्ली रवाना हो जाएंगी। इससे पहले सुबह के सत्र में दो प्लेनरी सेशन होंगे।
सम्मेलन का समापन आज, राष्ट्रपति 27 विभूतियों को करेंगी सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment