29 मार्च को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन अटल सामुदायिक भवन विलौजी-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 28 at 7.19.51 PM

 

जिले में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राही करेगे गृह प्रवेश
जिला स्तरीय समारोह का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में।

 

सिंगरौली 28 मार्च 2022/ 29 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 29 मार्च को दोपहर 12:30 छतरपुर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समारोह में शामिल होंगें। वर्चुअल गृह प्रवेशम कार्यक्रम का सभी ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायतों में सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा। समारोह में अवास योजना के हितग्राही वीडियो क्रांफेस के माध्यम से शामिल होंगें।WhatsApp Image 2022 03 28 at 7.19.52 PM
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि सिंगरौली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना तहत नव निर्मित आवासो में हितग्राहियो का गृह प्रवेशम कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि गृह प्रवेश करने के साथ ही हितग्राहियो को पक्के मकान की सौगात मिल जायेगी। उन्होने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 29 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपने क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी हितग्राहियों को शामिल करायें। तथा गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन प्रतिनिधियो को आमंत्रित करे। कलेक्टर ने गृह प्रवेशम कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन हेतु पूर्व में नियुक्त किये गये जिले के सेक्टर अधिकारियो को इस आषय के निर्देश दिये है कि अपने अपने सेक्टर के पंचायतो में अनिवार्य रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रम में संम्मलित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Share This Article
Leave a Comment