मध्य प्रदेश विद्युत मंडल संभाग मैहर के बदेरा सर्विस स्टेशन में ऑपरेटर अनिल प्यासी को सुबह लगा था करेंट , गंभीर अवस्था में लाया गया सिविल अस्पताल मैहर ,हालत नाजुक देख डॉक्टर ने किया था रीवा रेफर, अनिल प्यासी संजय गांधी शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में, पिता सुदामा प्यासी ने बताया की उनका बेटा अनिल खतरे से बहार है.ज्ञात हो की अनिल प्यासी बदेरा सर्विस स्टेशन में कार्यरत हैं. जहां पर आज सुबह पैनल के पास काम करते वक्त उन्हें करंट लग गया था.