भिंड जिले के लहार तहसील के अंतर्गत ग्राम नरौल में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मुकाबला अखेदवा एवं मिहोना के बीच हुआ अखदेवा कप्तान सचिन दुबे एवं मिहोना कप्तान में सिक्के को उछाला गया जिसमें अख़देवा कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया
मिहोना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 51 रन बनाय 10 ओवर में
अखदेबा ने 51 रन का पीछा करते हुये सलामी ज़ोडीने पोबरप्लेय खत्म होने तक 49 रनों की साझेदारी की जिसमे
सोमेन्द्र दुबे की 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमे दो छक्के ओर दो चौके शामिल
साथी रमन दुबे ने सदी हुई पारी खेलते हुए नाबाद 17 रन बनाय जिसमे दो चौके सामिल है
अखदेबा ने 4ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और 8विकेट से मुकाबले को जीता 6रहते हुये।