मानवता के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के साथियों द्वारा पूर्व की भांति कल दिनांक 19-20 दिसम्बर 2021 की मध्य और ठिठुरती रात में ग़ाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के मुसाफिरों के अलावा ग़ाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित नगरपालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा में पनाह लिये मुसाफिरों,मज़दूरों और गरीबों के मध्य निःशुल्क चाय-नाश्ता वितरित किया गया।
फोरम के वालंटियर्स ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा उद्देश्य है और इस तरह मिलने-जुलने से हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।
फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम,सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है।
इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,आबिद हुसैन,तारिक़ अब्बासी,कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, अरमान अली,सैफी अहमद,सुलेमान अहमद,वामिक अली,उमर अब्बासी आदि उपस्थित
मुसाफिरों,मज़दूरों और गरीबों के मध्य निःशुल्क चाय-नाश्ता वितरित किया गया-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Leave a Comment
Leave a Comment