आँवला तहसील के थाना सिरौली पुलिस ने आज बगिया चोराहा से अपने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दर्जनों गांव में फ्लेग मार्च किया जिसमे क्षेत्र के बगिया चोराहा से विसंपुरी लीलौर रम्पुरा खुर्द आदि गांव में घूम कर फ्लेग मार्च किया जिसमें सिरौली थाने के समस्त पुलिस फोर्स फ्लेग मार्च में मौजूद रहे जिसमे थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार वताया की अगर खुराफातीओ ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हरकत की तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी सिरौली पुलिस मय हमरा पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे.
सिरौली पुलिस ने किया क्षेत्र के दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च-आंचलिक ख़बरें-जयवीर
