गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत में रमेश का पल्ला रहा बाहरी-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 12

 

बरेली रथ यात्रा में पहुंचे भारत के गृह मंत्री अमित शाह का शहर वासियों ने किया जोरदार स्वागत. जिसमें नवाबगंज से सशक्त भाजपा टिकट के दावेदार रमेश गंगवार अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ पहुंचे, और रथ यात्रा का किया जोरदार स्वागत. बरेली में रथ यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बरेली सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार रथ यात्रा पर मौजूद रहे. पूरे शहर में जगह जगह स्वागत द्वार व जगमगाती हुई रोशनी एवं फूलों से सजाया गया. रथ यात्रा झुमका चौराहे से शुरू हुई और अयूब खां चौराहे पर समापन किया गया. नवाबगंज के भाजपा से प्रबल दावेदार समाजसेवी रमेश गंगवार अपने युवा टीम के साथ भारी भीड़ लेकर रथ यात्रा के स्वागत को पहुंचे. रमेश गंगवार की भीड़ को बरेली की लोगों ने देखा तो देखते ही लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई. जिधर भी देखो रमेश गंगवार की ही भीड़ दिखाई दे रही है. लोगों ने अनुमान लगाया नवाबगंज 121 विधानसभा के प्रबल दावेदार समाजसेवी रमेश गंगवार का ही टिकट होना चाहिए. ऐसा बरेली की जनता ने अनुमान लगाया है. अब यह तो भाजपा के नेता ही तय करेंगे कि आखिर भीड़ सबसे ज्यादा किसके साथ है. जोशो खरोश ईमानदारी से भाजपा का दामन थामे नवाबगंज को जीत दिलाएगा. सबके अजीज लोगों के चाहते ,दिल में जगह बनाने वाले, कन्याओं की शादियां कराने और गरीबों की मदद करने वाले स्वच्छ छवि वाले समाजसेवी रमेश गंगवार का ही टिकट होगा, ऐसा अनुमान बरेली की जनता ने लगाया है. वैसे तो नवाबगंज भाजपा से टिकट के दावेदार और भी है जो पॉइंट समाजसेवी रमेश गंगवार को दी थी. समाजसेवी रमेश गंगवार ने खुद अपने समर्थकों को जगह जगह भीड़ को काबू करने के लिए अपने लोग खड़े कर दिए. ताकि आने जाने वालों को रास्ते में कोई तकलीफ ना हो. अपने सभी समर्थकों को नियंत्रण में रखा.

 

Share This Article
Leave a Comment