जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सीताकुण्ड घाट स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का किया गया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-राज कुमार शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 08 at 4.51.07 PM

मूर्ति विसर्जन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी।

सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में 10 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड धाम पर बनाये गये मूर्ति विसर्जन हेतु स्थान/स्थल का निरीक्षण किया गया। डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, लाइट, सुरक्षा व्यवस्था, नदी का जल स्तर, गोताखोर, फ्लोटिंग बोट आदि का जायजा लिया।ं उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण करते हुए पाया कि नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि मूर्ति विजर्सन स्थल पर वैरीकेटिंग करा लें तथा पर्याप्त मात्रा में पीएसी कंपनी (फ्लड) की तैनाती कर लें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में लाइट, गोताखोर, नाव व सुरक्षा बल की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन समय से होना चाहिये। कोई अप्रिय घटना न हो। इसलिये शाम होने से पहले ही मूर्ति विसर्जन अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थलों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गयी है। वे सभी अपने-अपने स्थानों पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे। इस अवसर पर:- उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, सीओ सिटी राघवेन्द्र चतुर्वेदी, प्रवीन अग्रवाल, दिनेश चौरसिया सहित केन्द्रीय पूजा समिति के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment