लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 10हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा किया गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 26 at 2.15.29 PM

सिंगरौली, नवानगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल जानकी प्रसाद तिवारी , रीवा लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया। उन्होंने ट्रान्सपोटर उमाशंकर दुबे से कोयला परिवहन मे ट्रक को प्रतिबंधित रुट से चलाने के लिए 15हजार की रिश्वत माँगी थी जिसके चलते नवानगर इलाके के एक होटल से 10हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। लोकायुक्त की इस कार्यवाही के बाद पुलिस महक में सहित जिला में हड़कंप मच गया है लोकायुक्त इन परजानकारी जुटा रहे हैं कि इस रिश्वतखोर ओर से कौन-कौन से अधिकारी शामिल हैं रीवा लोक आयुक्त अपने टीम के साथ कार्यवाही किया। फरियादी से शिकायत किया गया था कि नवानगर थाने में पदस्थ मुंशी जानकी तिवारी के द्वारा ₹10हजार की रिश्वतकी मांग की गई है नहीं देने पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने का दवा बनाया जा रहा है जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है अब लोकायुक्त पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर इस रिश्वत खोरी में कौन-कौन से अधिकारी शामिल हैं।WhatsApp Image 2022 01 26 at 2.15.28 PM

 

Share This Article
Leave a Comment