अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग पेटलावद जिला झाबुआ ने पेटलावद तहसील के निवासी ग्राम सेमलकुण्डिया के मृतक सोवना पिता मुन्ना भुरिया की 12 फरवरी 2021 को कुॅए के पानी में डुबने से मृत्यु हो जाने पर तहसीलदार पेटलावद के जांच प्रतिवेदन से सहमत होते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के निकटतम वैद्य वारिश उनकी माता श्रीमती जहमा पति मुन्ना, निवासी सेमलकुण्डिया तहसील पेटलावद को दी जावेगी।