कांग्रेस ने निकाली जन जागरण यात्रा घर चलो घर-घर चलो अभियान चलाया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 3.48.52 PM

 

झाबुआ: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे हैं घर चलो घर-घर चलो अभियान जन जागरण यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज झाबुआ विधानसभा के कल्याणपुरा रेतालूंजा लंबेला मैं जन जागरण यात्रा निकालकर घर घर जाकर व हाट बाजार में व्यापारियों फुटकर विक्रेताओं को काग्रेस पार्टी की रीति नीति व भाजपा के कुशासन से अवगत कराया गया कांग्रेस जनों द्वारा
ग्रामीणों रहवासियों को कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने 15 माह के कार्यकाल में किये गये कार्यो का विस्तार से अवगत कराया तथा कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास की राजनीति की है एवं भाजपा विनाश, साम्प्रादिक की राजनीति करती है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि ग्रामीण एवं जनता को सुविधा दिलाना कांग्रेसका मुख्य कार्य है कांग्रेस पार्टी विकास कार्य मैं विश्वास रखती है सर्वधर्म समभाव सर्वहारा वर्ग के उत्थान में ही अपना कर्तव्य समझती है भाजपा के शासन में बिजली बिल अधिक राशि के दिये जा रहे है,जबकि कांग्रेस पार्टी सो रूप्ये में 100 युनिट बिजली प्रदान की गई थीWhatsApp Image 2022 03 09 at 3.48.50 PM
इस अवसर परजिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने अपने उद्वबोधन में कहा कि भाजपा द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश को बरबादी के हाल पर लाकर छोड दिया है आमजन मजदूर, गरीब आदिवासी , युवा सभी मजदुरी एवं बेरोजगारी से परेशान है हमें प्रण लेना है की आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार को ला कर प्रदेश व जिले मैं खुशहाली लाना है आने वाला समय कांग्रेस का हैWhatsApp Image 2022 03 09 at 3.48.50 PM 1
कल्याणपुरा सरपंच शंकर हटीला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास में विश्वास रखती है भाजपा के कार्यकाल में आज महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है आगामी चुनाव में हमें कांग्रेस को मजबूत करना हमारा कर्तव्य है
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र गरवाल, संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, उप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर रविंद्र सिंह राठौर, नरेश घोड़ावत, दीपू डोडियार, मकना निनामा, पार सिंह भाई, पेमा थावरिया कांजी गरवाल, प्रताप बुंदेला, मनीष, सरपंच अकरम भाई, हिम्मत नलवाया, पीटर वाखला, वेस्ता कटारा, प्रवीण पंचाल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थें।

Share This Article
Leave a Comment