आदिवासी बाहुल्य तिहरा पाठा पंचायत में दबंगो का राज ,हर चुनाव में दबंगो पर लगता है बूथ कैप्चरिंग का आरोप ,भयभीत प्रत्याशियो ने इस बार निष्पक्ष मतदान की कर रहे मांग ,परसमनिया पठार से पहुचे जिला मुख्यालय , निर्वाचन कार्यालय में की लिखित शिकायत ,पांच में से चार प्रत्याशी पहुचे सिकायत लेकर , दबंगो का एक प्रत्याशी है चुनाव मैदान में ,सरपंच पद के लिए सात प्रत्याशियो ने भरा था नामांकन ,दो को दबंगो ने नामांकन कराया वापस
पंचायतों पर दबंगों का राज-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
