एंटीकृप्शन क़ी टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 76

खबर गाजीपुर से है जहां एंटीकृप्शन क़ी टीम ने लेखपाल को दस हजार का घुस लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार l
लेखपाल रमेश सोनकर देवकली ब्लाक के बरहपुर गांव का लेखपाल है l
इसोपुर निवासी योगेंद्र यादव ने सरकारी नाली के नापी के लिए काफ़ी दिनों पहले सैदपुर तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था परन्तु लेखपाल नापी के लिए 20 हजार रुपये मांग रहा था परन्तु शिकायत करता ने गरीबी का हवाला देते हुए दस हजार पर मामला तय किया उस के बाद एंटीकृप्शन वाराणसी को इस क़ी शिकायत क़ी थी ल आज शाम पूर्व योजना के एंटीकरापेशन क़ी टीम ने लेखपाल को पैसा लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया l

Share This Article
Leave a Comment