24 जून से 3 दिवसीय मेगा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर झाबुआ में-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 20 at 4.34.00 PM

 

पोस्टर का हुआ विमोचन

कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं।
सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में 3 दिवसीय मेगा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर दिनांक 24 जून से 26 जून तक झाबुआ के अंबा पैलेस गार्डन में आयोजित किया जा रहा है इसके अंतर्गत कमर दर्द, मोटापा, प्रोस्टेट, ब्लड प्रेशर, अल्सर, घुटनों का दर्द, डायबिटीज, गैस मूत्र प्रॉब्लम, अनिद्रा, रीड की हड्डी का दर्द, थायराइड, एसिडिटी, ह्रदय रोग, त्वचा रोग का इलाज निशुल्क चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। इस शिविर में शामिल होने के लिए ₹100 देकर पंजीयन कराया जा सकता है
मेगा शिविर के प्रचार प्रसार हेतु दिनांक 20 जून को पोस्टर का विमोचन किया गया ताकि इन बीमारियों से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिल सके। समाजिक महासंघ के सदस्यों द्वारा बताया गया आगामी 24-25 26 जून को प्राकृतिक चिकित्सा शिविर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाहर से आने वाले मरीजों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। सभी शिविर का लाभ लें।
23 जून तक पंजीयन जरूर कराएं पंजीयन हेतु इन नंबरों पर संपर्क करें। 9425102371,9425101373,9425033330,9425102827,7987293368,9926068415,9425102607,9425101077

Share This Article
Leave a Comment