चार छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन
गांव मे हर्ष की लहर
मंडावा। नूआं के 4 छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन होने पर खुशी जाहिर की। जाकिर 2020-21 में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में नूआं गांव के चार होनहार छात्रों के चयन होने पर पूरे गांव मे हर्ष की लहर दौड़ गई। जानकारी देते हुए जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि पूरे भारत मे आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले नूआं निवासी छात्र राघवेंद्र पुत्र व्याख्याता सत्यवीर सिंह, पीयूष पुत्र संजयकान्त चौहान, दिग्विजय पुत्र सतवीर सिंह, सौरभ पुत्र साहबसिंह का पूरे गांव की और से खुशी मनाते हुए मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर चारो छात्रों के परिजनों को बधाई देने वालो में नूआं सदर मकसूद खान, ताराचंद चौहान, जगत सिंह, सूबेदार तस्लीम खान, दलीपसिंह, जयसिंह किलानीया, गुलजार फौजी, रियाजत खान, नदीम सेठी, साकिब भांजा आदि सभी ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।