जिन प्रतिमाओं के दर्शन कर आचार्य श्रीजी आदि ठाणा से आषीर्वाद प्राप्त किया
झाबुआ। पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती सुषिष्य गच्छाधपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा आदि ठाणा के दर्शन-वंदन हेतु जिले में हाल ही में पदस्थ हुए नवागत पुलिस कप्तान श्री अगम जैन 19 अक्टूबर, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंचे। जहां उनकी श्वेतांबर जैन श्री संघ एवं श्री आत्मोद्धार चातुर्मास समिति ने आगवानी की। एसपी श्री जैन ने बावन जिनालय में सर्वप्रथम जिन प्रतिमाओं के दर्शन किए। बाद आचार्य श्रीजी आदि ठाणा से धर्म चर्चा कर आर्षीवाद प्राप्त किया।
एसपी श्री जैन अपने झाबुआ शहर भ्रमण के बीच ही बुधवार दोपहर वह अपने चार पहिया पुलिस वाहन से राजवाड़ा पर उतरे और यहां से पैदल अपने सुरक्षा गार्ड के साथ बावन जिनालय पहुंचे। जहां उनकी आगवानी श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष मनोहरलाल भंडारी, आत्मोद्धार चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’ एवं सचिव भरत बाबेल, समाज के वरिष्ठ प्रदीप जैन ‘कटारिया’ एवं संदीप जैन स्टेषनरी आदि ने की। एसपी श्री जैन ने बावन जिनालय में देव प्रतिमाओं
गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीजी आदि ठाणा के दर्षन-वंदन हेतु एसपी श्री अमन जैन श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंचे-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment