शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अस्वास्थ्यकर दशाओं में भंडारण सामग्री पाए जाने पर प्रकरण दर्ज
झाबुआ, 08 सितम्बर 2022। खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला झाबुआ को प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंहअलावा ग्राम कल्लीपुरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान जो कि ग्राम खुटावा में संचालित हो रही है पर पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री के उचित रखरखाव नहीं पाए जाने, खाद्य सुरक्षा का पंजीयन नहीं पाए जाने तथा अस्वास्थ्यकर दशाओं में भंडारण की स्थिति में विक्रयार्थ रखें कुल 1.5 क्विंटल नमक के पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जिसे माननीय न्याय निर्णय का अधिकारी की कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।