कटनी जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिन जिलों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों का माल बरामद करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया उप पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में जिले में घटित चोरी की वारदातों को रोकने के लिए अज्ञात चोरों की जांच पड़ताल के लिए थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह थाना प्रभारी बड़वारा अंकित मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – दिनाँक 10.02.2022 के रात्रि गस्त के दौरान रात्रि करीब 05/30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मझगवां तिराहा के पास तीन अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घरों की रैकी करते हुये घूम रहे है, सूचना पर संदेही 1. संतोष वर्मन पिता जगदीश वर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बसाड़ी, 2. सचिन वर्मन पिता सुखदेव वर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी कुठला वस्ती, कटनी 3. संदीप निषाद उर्फ गोलू उर्फ बोतल पिता जालंधर निषाद उम्र 19 वर्ष नि. आधारकाप कटनी के मिलने पर थाना पर लाकर हिकमतअमली से पूछतांछ की गई जो उक्त संदेहियो द्वारा दिनाँक 22.01.2022 को ग्राम लखाखेरा में प्रार्थी राजेश महोबिया के सूने घर में ताला तोड़कर सोने चाँदी के जेबरात चोरी करना बताये जिनसे एक सोने का हार, एक अँगूठी एवं एक चाँदी की करधन कुल कीमती करीब एक लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया एवं उक्त आरोपियो द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्र . 90/2022 धारा 457, 380 भादवि मे चोरी किये गये सोने चाँदी के जेबरात कीमती करीब एक लाख पच्चीस हजार रूपये एवं थाना रीठी के अपराध क्र . 22/2022, 23/2022 धारा 457, 380 भादवि के मामलों में चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात कीमती करीब एक लाख रूपये के बरामद किये गये उक्त आरोपियों के कब्जे से ग्रहभेदन की चार वारदातों का खुलाशा करते हुये कुल मशरूका करीब तीन लाख पच्चीस हजार रुपये का बरामद किया गया। उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह, थाना प्रभारी रीठी सतीश तिवारी, थाना प्रभारी बड़वारा अंकित मिश्रा, खैरानी चौकी प्रभारी अनिल, सलैया चौकी प्रभारी गणेश शुक्ला, साइबर सेल आर सत्येंद्र, प्रशांत विश्वकर्मा, थाना कोतवाली कटनी से रामचंद्र शुक्ला, कप्तान सिंह, विजय शंकर गिरी, आर वीरेंद्र तिवारी, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय प्रताप सिंह, पलाश दुबे, उपेंद्र सिंह,सै. श्रवण मिश्रा, के.के. सिंह, अनिल कुमार पांडे, रघुवीर सिंह, नंदकिशोर पटेल, राजकुमार, अभय यादव की अहम भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।