हिण्डालको महान के मेगा मेडिकल कैंप में 1000 से ज्यादा मरिजों का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 20 at 11.29.54 AM

साथ ही 12 दिव्यांगो को दी ट्राईसाइकल

देश के विकास में औद्यौगिक कम्पनीयों का अहम योगदान:- अभिजीत रंजन

हिण्डालको महान ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये बरगवां पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बरगवां थाना परिसर में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ साथ ही दिव्यांगो के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुये 12 दिव्यांगो को ट्राईसाइकल प्रदान की गयी और उक्त कैंप का आयोजन परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा – निर्देशन में एवं मानव संसाधन प्रमुख विश्ववनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ ।

जिसमे मेडिकल कैम्प में मुख्य अतिथि के रुप में सिंगरौली जिले के पुलिस अधीक्षक – अभिजीत रंजन ने फीता काटकर मेडिकल कैंप का शुभारम्भ किया व विशिष्ट अतिथि के रुप में परियोजना प्रमुख- रतन सोमानी, मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी, डॉक्टर अनूप मिश्रा, व थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक- मनीष त्रिपाठी का स्वागत हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।

उक्त कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया और कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने अपने सम्बोधन में हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग द्वारा इस पहल की सराहना करते हुये कहा की कम्पनीयां है तो रोजगार है और रोजगार है तो विकास है साथ ही देश के विकास में औद्यौगिक कम्पनीयो का अहम योगदान बताते हुये दिव्यांगो के लिये ट्राईसाइकल वितरण के कदम की सराहना की और वही अपने विचार को रखते हुये हिण्डालको महान द्वारा सी0एस0आर0 विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो से परिचित कराया और साथ ही आये सभी मरिजों को इस कैंप का लाभ उठाने की बात कही और आगे भी इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जायेगा और इसका भरोसा दिलाया गया इसके पश्चात आये हुये मुख्य अतिथि ने 12 दिव्यांगो का ट्राईसाइकल प्रदान कर शुभकामनाएं दी और साथ ही महान विशाल मेगा मेडिकल कैम्प में कुल 1002 मरिजों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया नि:शुल्क में औषधी प्राप्त की वही इस मेडिकल कैंप को सफल बनाने में मिश्रा नर्सिंग होम फाउण्डेशन से जिसमें हड्डी रोग विषेषज्ञ, दन्त रोग विषेषज्ञ, महिला रोग विषेषज्ञ, मेडिसिन विषेषज्ञ व आयुष चिकित्सक शामिल हुये ।

जिसमें प्रमुख रुप से डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. दीपक पाण्डेय, डॉ. अतुल पाण्डेय, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र, विशेषज्ञ हिमांशु ,नीरज, जेडी सिंह व पैथौलॅाजिस्ट शुभम सिंह के साथ-साथ हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से विजय वैश्य, धीरेन्द्र तिवारी, सौरव देवदर्शी अरविन्द बैस, भोला बैस, नरेन्द्र वैष्य, खलालु , देवेश त्रिपाठी सहित अन्य लोग शामिल रहे ।

Share This Article
Leave a Comment