गोरबी से सोलग-पडरी मार्ग जल्द निर्माण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 21 at 8.15.25 AM

सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत सोलग, पडरी गांव में आवागमन हेतु खस्ताहाल सड़क को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा उक्त सड़क को बनाए जाने की मांग की थी जिस पर गोरबी ब्लॉक बी एनसीएल परियोजना द्वारा कई दिनों से टेंडर हो जाने की बात कह कर ताल रहे थे कई माह गुजर जाने के बाद भी सड़क बनवाने का काम शुरू नही होने के लोगो मे रोष है क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को ग्रामीणों ने बताया

WhatsApp Image 2020 02 21 at 8.15.26 AMतो त्तकाल कलेक्टर सिंगरौली से चर्चा कर पत्र क्रमांक sng/222/2020 दिनांक 14/01/20 को संप्रेषित कर जर्जर मार्ग सोलंग, पड़री बनाए जाने की मांग उठाई जिस पर सिंगरौली जिले के कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए दिनांक 17/02/20 को महाप्रबंधक ब्लॉक बी , गोरबी को जारी करते हुए कहा कि तत्काल उक्त मार्ग को जायज मानते हुये त्तकाल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये है अमित द्विवेदी ने कलेक्टर सिंगरौली द्वारा के निर्देश पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त सड़क मार्ग बनने से ग्राम सोलंग ,पडरी, टुरुआ, रजखड़, महदेइया, नोडिया,चकुआर,सिगाही जैसे अन्य कई गांवों को फायदा मिलेगा एवं राहगीरों को धूल व दुर्घटनाओं से मुक्ति भी मिलेगी

Share This Article
Leave a Comment